यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गयाजी, कोडरमा, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन होते हुए दिल्ली तक जाएगी। रेलवे के अनुसार हाल के दिनों में यात्रियों दबाव बढ़ा है। इस वजह से अतिरिक्त व्यवस्था रेलवे की ओर से की गई है। दो ट्रिप में यह स्पेशल ट्रेन चलेगी। पहला फेरा नई दिल्ली से हावड़ा की ओर रहेगा। ट्रेन संख्या 04462, नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 10 दिसंबर 2025 को चलेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04461, हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल,12 दिसंबर 2025 को परिचालित होगी। ये दोनों ट्रेनें अपने-अपने रूट पर निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव के साथ गुजरेगी। जिससे गयाजी सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को सीधी सुविधा इस यात्रा सीजन में मिलेगी। यात्रियों को मिलेगी राहत रेलवे की ओर से बताया कि यात्रा सीजन को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को टिकट मिलने में दिक्कत न आए। भीड़ का दबाव कम किया जा सके। सुरक्षा और अन्य प्रबंध भी सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले टिकट बुक कर लें। क्योंकि स्पेशल ट्रेन का संचालन सीमित तिथियों में है। इससे हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
https://ift.tt/QcObxnI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply