बिहार विधानसभा चुनाव में हार के 40 दिन बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा है- ‘BJP नेता कह रहे है कि 10 हजार ₹ में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से ₹20-25 हजार में लड़की ले आएंगे ।भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ही ऐसी विषैली सोच रही है।’ दरअसल, उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कह रहे हैं कि बिहार में लड़की 20-25 हजार में मिल जाती है। मामला अल्मोड़ा की सोमेश्वर विधानसभा का है, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री के पति कुछ लड़कों पर शादी ना होने पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। गिरधारी सामने बैठे कार्यकर्ता से कहते हैं- ‘चलना हमारे साथ, हम तुम्हारी शादी करवा देंगे।’ इस पूरे मामले पर को लेकर RJD ने मंत्री के पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं बिहार बीजेपी के नेता भी नाराज हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने इसे फूहड़ बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। जदयू ने भी बयान को गलत ठहराया है। इधर, बिहार महिला आयोग ने पूरे मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, मामले पर महिला मंत्री के पति को नोटिस भेजा जाएगा। उनसे जवाब मांगा जाएगा। वहीं विवाद बढ़ने के बाद मंत्री के पति ने माफी मांग ली है। पढ़िए क्या है पूरा बयान… 2022 में सोमेश्वर से विधायक और मंत्री रेखा आर्य 2027 की तैयारी में जुट गई हैं। उनके पति गिरधारी लाल चुनाव की तैयारी में पूरा साथ दे रहे हैं। करीब 7-8 दिन पहले चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए ही गिरधारी लाल अल्मोड़ा जिले में पड़ने वाली सोमेश्वर सीट के दौलाघाट क्षेत्र में पहुंचे थे। यहां पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने वाले एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से ये बयान दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिरधारी लाल साहू सामने बैठे युवा कार्यकर्ता से उसकी उम्र पूछते हुए कहते हैं- नवीन तुम कितनी उम्र के हो बेटा? तुम तो नौजवान ही हो। शादी भी नहीं हुई तुम्हारी। तो फिर तुम शादी बुढ़ापे में करोगे? अभी तक तीन चार बच्चे हो जाते। लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आते हैं। बिहार में 20-25 हजार में मिल जाती है। चलिए मेरे साथ तुम्हारी शादी करवाते हैं। अब जानिए इस बयान पर किसने क्या कहा ऐसी सोच बीमार मानसिकता की उपजः बिहार बीजेपी पार्टी लीडर के पति के बयान पर बिहार बीजेपी भी आग बबूला है। भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है, महिला कोई सौदे की वस्तु नहीं है। यह हरएक महिला का अपमान है। गिरधारी लाल का बयान घोर आपत्तिजनक और शर्मनाक है जो उनके मानसिक दिवालियापन का संकेत है। वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, ‘किसी भी स्थान की महिला का अपमान सहन योग्य नहीं है। बहन, बेटी और माता के रूप में हम उन्हें पूजते हैं। वे देवी का रूप हैं। उनके बयान की हम निंदा करते हैं।’ भाजपाइयों ने महिलाओं का अपमान करने की ठान ली हैःRJD मामले पर राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, ‘उत्तराखंड सरकार में रेखा आर्या महिला सशक्तीकरण मंत्री हैं। उनके पति साहू ने बिहार की बेटियों के बारे में, महिलाओं की इज्जत के बारे में इतना नीच बयान दिया है। बयान से यहां की महिलाओं में आक्रोश है।’ RJD के ऑफिशियल X अकाउंट से गिरधारी लाल साहु के विवादित बयान वाला वीडियो शेयर किया गया। RJD ने लिखा- ‘इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए! पर बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा!’ बीजेपी अपने लफंगे नेताओं को निष्कासित करें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, ‘भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बिहार के हैं। हम उनसे मांग करते हैं कि ऐसे लफंगों को पार्टी से निष्कासित करें, क्योंकि यह बिहार का मामला है।बिहार के लोगों का अपमान करना भाजपा का स्वभाव है। बिहार की महिलाओं के लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।’ बिहार महिला आयोग ने लिया संज्ञान, मांगा जवाब मामले पर बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, सोशल मीडिया के जरिए ये बयान मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंत्री के पति पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने लिखा है, मंत्री के पति ने शर्मनाक और निदनीय बयान दिया है। पूरा समाज देख रहा है कि बिहार की महिलाएं किस तरह से आगे बढ़ रही हैं।’ बयान पर बवाल के बाद मांगी माफी अब मामले पर गिरधारी लाल साहू की सफाई आई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि मैं बीते दिनों सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघट क्षेत्र में हुए स्वागत समारोह में शामिल हुआ था। वहां भाषण के दौरान मैंने अपने मित्र की शादी पर चर्चा की, जिसे मेरे विरोधियों और कांग्रेस पार्टी द्वारा तोड़-मरोड़कर और गलत तरीके से समाज में पेश किया। जो गलत और निराधार है। जहां तक बेटियों के सम्मान की बात है, मैं हर साल बरेली में श्री रामलीला में 101 निर्धन बेटियों की शादी करता हूं और अपनी श्रद्धा से उन बेटियों की शादी में सहयोग करता हूं।
https://ift.tt/8foXDMq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply