हार्दिक पंड्या बाहर, इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे फाइनल

हार्दिक पंड्या बाहर, इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे फाइनल

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह हाई-वोल्टेज मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. लेकिन इस महामुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी पिछले मैच में लगी चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गया है.

फाइनल से कुछ मिनट पहले भारत को बड़ा झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस बड़े मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हार्दिक को पिछले मुकाबले में चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे. उनकी जगह युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. रिंकू, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और फिनिशर की भूमिका के लिए जाने जाते हैं, वह इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच यह फाइनल न केवल एक खेल का मुकाबला है, बल्कि यह दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के लिए भावनाओं का तूफान भी है. लेकिन इस बड़े मैच से पहले पंड्या का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है. वह मौजूदा टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और तेज गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया को आखिरी समय पर अपने प्लान को भी बदलना होगा.

रिंकू सिंह के पास बड़ा मौका

मुकाबले से पहले रिंकू सिंह ने मैदान पर काफी देर तक प्रैक्टिस की है, ऐसे में उनके खेलने की काफी ज्यादा उम्मीद है. बता दें, रिंकू सिंह का इस टूर्नामेंट में ये पहला मौका होगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में वह प्लेइंग 11 में अपनी जगह नहीं बना सके थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sm3IMqw