हापुड़ के मोहल्ला तगाराय में सोमवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की सूचना रात करीब 11:30 बजे मिली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और चारों ओर धुआं व लपटें फैल गईं। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने गोदाम मालिक हाजी आज़ाद को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाजी आज़ाद के पहुंचने पर मोहल्ले के कई लोग भी आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने गोदाम का ताला तोड़कर बाल्टियों और पाइपों से पानी डालना शुरू किया, लेकिन आग और भड़कती चली गई। मामले की सूचना तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही एडीएम हापुड़ संदीप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। एडीएम ने विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय गोदाम में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, गोदाम में रखी भारी मात्रा में रद्दी, कागज़ और कबाड़ जलकर राख हो गया, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका है। एडीएम संदीप सिंह ने बताया, “लगभग साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि मोहल्ला तगाराय में वेस्ट पेपर के गोदाम में आग लगी है। तत्काल सीएफओ हापुड़ और संबंधित थाने को सूचित किया गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।”
https://ift.tt/ATHzEWc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply