हाथरस में बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 500 से अधिक मरीज वायरल फीवर के लक्षणों के साथ पहुंचे। यह स्थिति संक्रामक बीमारियों के फैलने के खतरे को बढ़ा रही है। रात और सुबह के तापमान में गिरावट तथा दिन में धूप निकलने से मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। इस बदलाव के साथ ही, शहर और देहात के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। रविवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पेट दर्द के मरीज भी बढ़े हैं। डॉ. कुमार ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान…
डॉ. प्रमोद कुमार के अनुसार, लोगों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए और अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बीमार महसूस होने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही। इसके अतिरिक्त, उन्होंने साफ-सफाई का ध्यान रखने, मच्छरों से बचाव करने और धूम्रपान से दूर रहने की भी सलाह दी।
https://ift.tt/jtqUJnd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply