उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-कानपुर रेल खंड पर हाथरस जंक्शन स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। सिग्नल में खराबी के कारण रविवार की देर शाम एक ही रेलवे ट्रैक पर तीन मिनट के अंतराल पर दो ट्रेनें आ गईं। पीछे से आ रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12394) के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई। ट्रेन 18 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। यह घटना तब हुई जब दिल्ली से चलकर टूंडला जाने वाली टीएडी पैसेंजर (ट्रेन संख्या 64584) शाम 7:18 बजे हाथरस जंक्शन पहुंची। एक मिनट के ठहराव के बाद इसे 7:19 बजे टूंडला की ओर रवाना किया गया। इसके कुछ ही किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद, दिल्ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 7:23 बजे हाथरस जंक्शन स्टेशन पर पहुंच गई। बताया गया कि सिग्नल पहले हरा था, लेकिन इंजन गुजरने के बाद वह लाल की जगह पीला हो गया। ट्रेन के गार्ड और चालक के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रोका। इस ट्रेन का यहां कोई निर्धारित ठहराव नहीं है। गार्ड और चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सिग्नल में खराबी के कारण चालक को ट्रेन धीमी करने या रोकने का कोई संकेत नहीं मिला था। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद ट्रेन को 18 मिनट बाद शाम 7:41 बजे कानपुर की ओर रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकारी… इस मामले की जांच के लिए 26 अक्टूबर को प्रयागराज से कुछ अधिकारी हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंचे। रेलवे की ओर से इसे तकनीकी खराबी के कारण सिग्नल फेल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुकेश मीणा ने बताया कि ट्रेन नंबर 12394 ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लिए थे, बल्कि तकनीकी खराबी हुई थी। उन्होंने ट्रेन के रुकने की अवधि के बारे में जानकारी होने से इनकार किया।
https://ift.tt/krUPAg0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply