हाजीपुर से मुजफ्फरपुर-पटना जाना होगा आसान, ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा; 15 साल बाद शुरू होने जा रही ये सड़क

हाजीपुर से मुजफ्फरपुर-पटना जाना होगा आसान, ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा; 15 साल बाद शुरू होने जा रही ये सड़क

बिहार के हाजीपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे इंतजार के बाद हाजीपुर बायपास सड़क 11 अक्टूबर से वाहनों के लिए खोल दी जाएगी. बायपास चालू होने से पटना और उत्तर बिहार के बीच आवाजाही सुगम हो जाएगी. साथ ही जाम की समस्या से राहत मिलेगी. करीब 17 किलोमीटर लंबा यह बायपास हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन परियोजना का हिस्सा है, जिसकी नींव करीब 15 साल पहले रखी गई थी.

इस सड़क में 66 अंडरपास और एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है. अफसरों के मुताबिक, हाजीपुरमुजफ्फरपुर बायपास शुरू होने से शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी कम होगा. उन्होंने कहा कि यह मार्ग न केवल यातायात के बोझ को कम करेगा बल्कि औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन विकास को भी नई दिशा देगा.

कपरपुरा में स्थित रेल ओवरब्रिज इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा था, जो लंबे समय से अधर में लटका हुआ था. तीन महीने पहले गर्डर लॉन्चिंग का कार्य पूरा होने के बाद शेष कार्यों को पिछले सप्ताह समाप्त किया गया. अब इस पुल के चालू होने से वाहन बिना रेल गुमटी पार किए सीधे हाजीपुर-मोतिहारी फोरलेन तक आ-जा सकेंगे. इससे क्षेत्र के लोगों को जाम और देरी की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

2010 में शुरू हुआ था ये प्रोजेक्ट

यह परियोजना 2010 में शुरू हुई थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण में आ रही समस्याओं के कारण 2013 से 2020 तक सात वर्षों तक काम पूरी तरह ठप रहा. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन परियोजना की कुल लंबाई 63.17 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 54 किलोमीटर सड़क पहले ही तैयार की जा चुकी थी. केवल बायपास का काम अधूरा होने से पूरा प्रोजेक्ट रुका हुआ था.

पथ निर्माण विभाग की सक्रियता के बाद 27 जून 2020 को दोबारा काम शुरू किया गया और अब यह परियोजना पूरी हो गई है. 15 साल के इंतजार के बाद आखिरकार यह बायपास हकीकत बनकर सामने आया है. बायपास के चालू हो जाने से न केवल हाजीपुर और मुजफ्फरपुर बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए नई राह खुलेगी. पटना से गोपालगंज, यूपी, नेपाल और पूर्णिया की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा. मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी और सीतामढ़ी के सोनबरसा से आने-जाने वालों को भी सीधा संपर्क मिल जाएगा.

पटना और मुजफ्फरपुर जाना होगा आसान

इसके अलावा, यह बायपास पटना और मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर फोरलेन से जोड़ेगा. मझौली से नेपाल तक जुड़ने वाली एनएच-527सी मार्ग के यात्रियों के लिए भी यह नया रास्ता सुविधा जनक रहेगा. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सड़क पर सभी जरूरी सुविधाएं, जैसे साइन बोर्ड, लाइटिंग और सुरक्षा इंतजाम, समय पर पूरी कर ली जाएं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7FUrIYC