हाईवे पर ट्रक रोका, महिला को उठा ले गया ड्राइवर; किडनैपिंग का Video हुआ वायरल
ओडिशा के भद्रक जिले में NH-16 पर एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ दरिंदगी की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां भारी बारिश के दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने मानसिक रूप से कमजोर महिला का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना का वीडियो सामने आते ही लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई.
मामले में महिला बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे एक दुकान के बरामदे में खड़ी थी. इस दौरान देर रात मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर सद्दाम वहां पहुंचा और जबरन महिला को ट्रक में उठाकर ले गया. इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही रही, लेकिन सुनसान सड़क पर कोई मदद को नहीं आया. इस दौरान यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर ट्रक की पहचान की गई. पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर सद्दाम हुसैन को क्योंझर ज़िले के झुम्पुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पीड़िता को रेस्क्यू कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले में भद्रक एसपी मनोज राउत के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने संयुक्त अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की. जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने आरोपी पर रेप का चार्ज लगाया है. महिला की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में भद्रक के अतिरिक्त एसपी अरूप अभिषेक बेहेरा ने कहा कि ‘सीसीटीवी फुटेज और सबूतों से साफ है कि आरोपी ने महिला का अपहरण दुष्कर्म की नीयत से किया था. पीड़िता को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CPxfW76
Leave a Reply