हाईवे के लुटेरे! टारगेट पर रहते थे कैब ड्राइवर… दिल्ली-हरियाणा की सड़कों पर अलादीन कैसे करता था लूट? पूरी कहानी

हाईवे के लुटेरे! टारगेट पर रहते थे कैब ड्राइवर… दिल्ली-हरियाणा की सड़कों पर अलादीन कैसे करता था लूट? पूरी कहानी

दिल्ली पुलिस ने एक डकैती केस को मात्र 12 घंटे में सुलझा लिया है. द्वारका साउथ थाने की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें गैंग का सरगना अलादिन भी शामिल है. अलादिन पर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लूटी गई गाड़ियां, तीन मोबाइल, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक कट्टा बरामद किया है.

गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली और हरियाणा में कार लूट, कैब ड्राइवरों से डकैती और हाइवे पर कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, हाल ही में इस गिरोह ने 26 सितंबर की रात को डकैती की वारजात को अंजाम दिया था.

26 सितंबर को एक कैब ड्राइवर बुकिंग मिलने के बाद द्वारका सेक्टर-9 गाड़ी लेकर पहुंचा. जैसे ही वह वहां पहुंचा, एक अर्टिगा कार से चार बदमाश उतरे और ड्राइवर के सिर पर देसी कट्टा तानकर उसका मोबाइल, पर्स और कार की चाबी छीन ली.

50 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले

इस घटना की शिकायत के बाद द्वारका साउथ थाने ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. SHO राजेश कुमार साह और ACP द्वारका किशोर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में ASI महावीर, ASI करण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने इलाके के 50 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी का पता लगाया.

एक अधिकारी के मुताबिक, एक कांस्टेबल को सुराग मिला कि आरोपी छावला थाना क्षेत्र में छिपकर घूम रहे हैं. पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया और दो अपराधियों को धर दबोचा. इसके बाद छावला इलाके से गैंग का सरगना अलादिन और उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया.

12 घंटे में पकड़े गए अपराधी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी कई गंभीर क्राइम में शामिल रहे हैं. उनके कब्जे से बरामद सामान और गाड़ियां पुलिस को अन्य मामलों में भी सुराग देने में मदद करेंगे. ACP द्वारका किशोर कुमार ने बताया कि टीम की सतर्कता और मुखबिरों की सक्रियता के कारण इस अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश सिर्फ 12 घंटे में संभव हो सका.

अलादिन के खिलाफ पहले से ही दिल्ली के पीएस छावला और अन्य थानों में 10 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और मारपीट जैसे केस शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने दिल्ली-हरियाणा में कई लूट की वारदातें की थीं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YZG1qFv