रोहतास में बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के पास सड़क किनारे दौड़ लगा रहे 2 छात्रों की हाईवा की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता गांव के पास हुई। हादसे के बाद हाईवा ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। मृतक छात्र काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी डिहरा गांव के निवासी थे और समहुता गांव में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। मृतक रंजन कुमार के पिता हुलास सिंह ने बताया कि, ‘मेरा बेटा रंजन सुबह करीब 6 बजे अपने दोस्त आशीष के साथ दौड़ने के लिए घर से निकला था। बंजारी सीमेंट फैक्ट्री के पास दोनों एक बेकाबू हाईवा की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया।’ घटना से जुड़ी 3 तस्वीर देखिए…. हायर सेंटर जाने समय घायल की मौत दूसरे गंभीर रूप से घायल छात्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रोहतास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। शव परिजनों को सौंप दिए गए पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस अज्ञात हाईवा और उसके चालक की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक छात्र मैट्रिक के विद्यार्थी थे। वे प्रतिदिन बिहार पुलिस और आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए सड़क किनारे दौड़ लगाते थे।
https://ift.tt/waY8std
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply