अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को लैंडिंग के दौरान एक प्लेन कार से टकरा गया। यह हादसा मेरिट आइलैंड के पास हुआ, जहां हाईवे पर एक छोटा विमान इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सीधा एक कार से टकरा गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बीचक्राफ्ट 55 मॉडल का यह छोटा प्लेन उड़ान के दौरान अचानक खराब हो गया। दोनों इंजनों में पावर खत्म होने लगी, तो 27 साल के पायलट ने मजबूरन हाईवे पर ही उतारने का फैसला किया। लेकिन हाईवे पर ट्रैफिक था, इसलिए उतरते समय प्लेन एक 2023 मॉडल की टोयोटा कैमरी कार से टकरा गया। हादसे की 3 तस्वीरें… कार चला रही महिला की मौत हो गई। विमान में दो लोग सवार थे। दोनों की उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि न तो पायलट और न ही उसका साथी घायल हुए, लेकिन कैमरी कार चला रही 57 वर्षीय महिला इस दुर्घटना में बच नहीं सकी। उसे तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल और ब्रेवार्ड काउंटी फायर रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
https://ift.tt/U9JzIDe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply