समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने की। हसनपुर के विधायक राजकुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोपहर 1 बजे शुरू हुई इस बैठक में सरकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चलने का मुद्दा बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 101 और 203 के सरकारी भवन होने के बावजूद किराए के भवन में चलने का मुद्दा उठाया गया। इस पर आईसीडीएस की एलएस ने बताया कि भवन में अभी ताला बंद है। बीडीओ मनोज कुमार ने शीघ्र ताला खोलकर केंद्र चालू कराने का निर्देश दिया। अतिक्रमण मुक्त होगा हसनपुर बाजार बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने हसनपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने और जगह-जगह ई-रिक्शा से लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई का आश्वासन किसानों से जुड़े मुद्दे पर विजय यादव ने यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गोदामों में खाद होने के बावजूद दुकानदार अधिक दामों पर बेच रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। इस पर बीएओ सन्नी कुमार ने सभी दुकानों के नियमित निरीक्षण और पोस मशीन व गोदामों की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की बात भी कही। स्वच्छता कर्मियों के मानदेय का भुगतान जल्द बीस सूत्री सदस्य जयराम सिंह ने विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता कर्मियों के कई माह से लंबित मानदेय भुगतान का मुद्दा उठाया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया में है और इस महीने के अंत तक सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने का मुद्दा सांसद प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा ने औरा में अतिक्रमण, जीविका भवन के लिए चयनित जमीन पर मिट्टी भराई के बाद भी अतिक्रमण कर दीवार बनाने और अंचल को बार-बार आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया। ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, सीओ पुष्पलता कुमारी, बीपीआरओ कुणाल कुमार, मनरेगा पीओ संजय कुमार निराला, सांसद प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा सहित अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
https://ift.tt/UnaZmWq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply