किसानों ने खराब नलकूप को चालू कराने की लगाई है गुहार सिटी रिपोर्टर | नावकोठी हसनपुर बागर मौजे मे लगा तीन राजकीय नलकूप तथा दो उदवह सिचाई योजना पिछले 15 वर्षों से मृतप्राय है। जिससे मौसम की मार झेल रहे किसान को फसलों की सिंचाई के लिए कठिनाई होती है। अपेक्षित वर्षा नहीं होने से फसलों की सिंचाई बाध्यता हो जाती है। सिंचाई के लिए सरकारी सुविधाएं नगण्य हैं। राजकीय नलकूप ठप पड़े हैं। जहां राजकीय नलकूपों में छोटी-मोटी तकनीकी समस्या है उसे भी विभागीय स्तर पर दूर नहीं किया जा रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत लिखित रुप से संबंधित विभाग से की पर समस्या जस का तस है। इतना ही नहीं, हरेक बुधवार को पंचायतों का निरीक्षण होता है। उसमें अधिकारियों ने अपने स्तर से इसकी तकनीकी गड़बड़ी दूर करने की बात कही । इसके बाद कुछ मशीन और बोर्डिंग पम्प भी लगाई गई किन्तु इसे चालू नहीं किया गया है और ना ही किसानों के खेत तक सिचाई की लिए पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई। सिचाई से संबंधित अब तक तकनीकी गड़बड़ी दूर नहीं की जा सकी है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि स्टेट ट्यूबवेल के पास बिजली के ट्रांसफार्मर मौजूद है जो खास करके ट्यूबवेल के लिए ही लगाई है, परन्तु इन सबके बावजूद भी सिचाई विभाग की लापरवाही और घोर अनदेखी के कारण राजकीय नलकूप का चालू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस राजकीय नलकूप से हजारों एकड़ में लगी फसलों की सस्ते दर पर सिचाई की जाती थी।इसके ठप रहने से डीजल चालित पम्प अथवा बिजली चालित पम्प से वैकल्पिक व्यवस्था से मंहगी सिचाई करनी होती है। जिससे फसलों के उत्पादन में लागत अधिक होती है तथा उत्पाद का वाजिब कीमत नहीं मिल पाती है। गोपाल चौरसिया, शाकिब जया, सुख चैन साह आदि ने इसे अविलंब चालू कराने की मांग की है।
https://ift.tt/2B1zM9A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply