भास्कर न्यूज | हसनपुर समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन व रोसड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य नयानगर रेलवे स्टेशन पर एफओबी निर्माण की आवश्यकता है। एफओबी के नहीं होने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में काफी परेशानी होती है। यात्री रेलवे ट्रैक पार कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचते हैं। इस दौरान अचानक यदि कोई ट्रेन किसी ट्रैक पर आ जाए, तो किसी अनहोनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बताया जाता है कि हसनपुर रोड रेलवे जंक्शन व रोसड़ा रेलवे स्टेशन के बीच नयानगर रेलवे स्टेशन पर हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के नयानगर, मोहिउद्दीनपुर, मानामठ, बखरी, दाथ, बेगूसराय जिला क्षेत्र के सिहमा आदि गांवों के लोग ट्रेन की सवारी करने आते हैं। इस रेलवे स्टेशन पर दो मुख्य प्लेटफॉर्म हैं। यात्री ट्रेन का इंतजार दोनों प्लेटफार्म पर करते हैं। इस दौरान यदि दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आ जाती है, तो यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर रेलवे ट्रैक पार करके जाना पड़ता है। इस दौरान खास तौर पर बूढ़े व बच्चों को काफी परेशानी होती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नयानगर रेलवे स्टेशन पर हर रोज औसतन 2 हजार से अधिक यात्री अलग-अलग ट्रेनों की सवारी कर गंतव्य तक की यात्रा करते हैं। रेल विभाग को इस रेलवे स्टेशन से भी अच्छा खासा राजस्व की प्राप्ति होती है। इस रेलवे स्टेशन के ईर्द-गिर्द हसनपुर रेलवे जंक्शन व रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा चुका है। लेकिन नयानगर रेलवे स्टेशन पर अभी तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि इस रेलवे स्टेशन पर भी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। ताकि यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में परेशानी न हो। नयानगर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के नहीं होने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में परेशानी होती है। यह परेशानी तब और अधिक बढ़ जाती है। जब दोनों प्लेटफार्म के बीच वाले रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी लगी हुई रहती है। इस क्रम में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को मालगाड़ी के नीचे से होकर दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है। विवशता पूर्वक मालगाड़ी के नीचे से होकर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक लोग पहुंचते हैं।
https://ift.tt/goRhP14
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply