एसटीएफ की टीम ने एसके पुरी थाना इलाके में छापेमारी कर कुख्यात मनोज पांडेय को गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से भोजपुर के सहार के एकवारी गांव का है। मनोज की निशानदेही पर एक राइफल, एक पिस्टल, दो मैग्जीन और 24 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साल 2023 में बालू घाट पर भोजपुर में दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी जिसमें हर्षित की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हुए थे। हर्षित हत्याकांड में ही मनोज फरार चल रहा था। फरारी के दौरान वह पटना में छिपकर रह रहा था। एसटीएफ की टीम ने मनोज को भोजपुर पुलिस को सौंप दिया है। ट्रक लुटेरा बिहटा से गिरफ्तार बिहटा इलाके में छापेमारी कर एसटीएफ ने वहीं के रिंकू साव उर्फ प्रकाश साव को गिरफ्तार किया। रिंकू ने बीते नवंबर में पांच सहयोगियों के साथ जहानाबाद डोभी रोड पर ट्रक को लूटा था। इसके बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के छह मामले दर्ज हैं। एसटीएफ ने पूछताछ के बाद उसे जहानाबाद पुलिस को सौंप दिया।
https://ift.tt/mzOHujc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply