भास्कर न्यूज | गोपालगंज शहर के एक नर्सिंग होम में शनिवार को हर्निया ऑपरेशन के बाद एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और नर्सिंग होम प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के इनर राय का टोला निवासी जोगिंदर पासवान के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि जोगिंदर पासवान को सामान्य हर्निया ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन अस्पताल कर्मियों और ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर अरविंद शर्मा ने समय रहते उचित इलाज उपलब्ध नहीं कराया। परिजन का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाने के बाद ही मरीज की स्थिति गंभीर दिख रही थी, पर डॉक्टरों ने इसे सामान्य बताते हुए ध्यान नहीं दिया। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में नर्सिंग होम पहुंच गए और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग होम प्रबंधन और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अरविंद शर्मा की ओर से इस घटना पर अब तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
https://ift.tt/ODblUcC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply