गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के चिराई घर के समीप स्थित मुस्कान नर्सिंग होम में मरीज के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं इस हंगामे के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया। मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के इनर राय के टोला निवासी जोगिन्दर पासवान के रूप में हुई है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जोगिन्दर को हर्निया का ऑपरेशन कराने के उद्देश्य से नगर थाना क्षेत्र के चिराई घर के समीप स्थित मुस्कान नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर अरविन्द शर्मा द्वारा ऑपरेशन किया गया। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद लगभग दो घंटे तक जोगिन्दर पासवान लगातार दर्द से कराहते रहे और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इंजेक्शन लगाने के बाद मौत परिवार का आरोप है कि डॉक्टर और स्टाफ ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया और दर्द बढ़ने पर उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गई है। ‘डॉक्टर की लापरवाही ने हमारी दुनिया उजाड़ दी’ परिजन अस्पताल परिसर में फूट-फूटकर रोते नजर आए। मृतक के परिजनों ने कहा, हमने अपने घर के सदस्य को इलाज के भरोसे अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हमें उसकी लाश मिली। डॉक्टर की लापरवाही ने हमारी दुनिया उजाड़ दी है। हम न्याय चाहते हैं। परिजनों ने कहा की, जब उनकी हालत बहुत बिगड़ गई, तब एक इंजेक्शन दिया गया। उसके तुरंत बाद उनकी सांसें रुक गईं। परिजन ने गुस्से और दर्द से भरी आवाज में कहा, अगर डॉक्टर ने जिम्मेदारी दिखाई होती, तो आज हमारा परिवार बिखरता नहीं। हम चाहते हैं कि इस लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई हो। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नर्सिंग होम प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, मृतक के घर में मातम छाया हुआ है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
https://ift.tt/oCNLGip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply