हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरु तेग बहादुर की याद में नया सिक्का जारी करेंगे। इस दौरान पीएम गुरु की याद में एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में करीब ढाई घंटे रहेंगे। प्रधानमंत्री करीब 3 बजकर 55 मिनट पर कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। सबसे पहले ज्योतिसर से पांचजन्य चौक का शुभारंभ करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर पूरे कुरुक्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सरकार के आला अधिकारी पूरे कार्यक्रम को लेकर मिनट टू मिनट अपडेट ले रहे हैं। यहां पढ़िए PM मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल… गुरु तेग बहादुर पर एग्जीबिशन देखेंगे पीएम पीएम चार बजे पांचजन्य चौक का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हरियाणा सीएम नायब सैनी के साथ ज्योतिसर में महाभारत अनुभव केंद्र जाएंगे। वहां से पीएम साढ़े चार बजे ज्योतिसर में आयोजित 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां वह सबसे पहले गुरु तेग बहादुर पर लगाई गई एग्जीबिशन देखेंगे। इसके बाद प्रार्थना और कीर्तन में शामिल होंगे। सेंड आर्ट म्यूजिकल शो भी होगा। सिर्फ सीएम सैनी की स्पीच होगी पीएम के इस शेड्यूल में सिर्फ हरियाणा सीएम नायब सैनी की स्पीच होगी। वह अपने संबोधन में पीएम का स्वागत करेंगे। सिरोपा भेंट किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री कॉफी टेबल बुक का अनावरण करेंगे। इस दौरान पीएम 350वें शहीदी दिवस पर पीएम डाक टिकट और एक सिक्का रिलीज करेंगे। पांच बजे के करीब पीएम ब्रह्मसरोवर पहुंचेंगे, जहां वह ग्रुप फोटोग्राफ में शामिल होंगे। मंदिर में दर्शन और पूजा के बाद पीएम साढ़े बजे अंबाला से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्य मंच पर नीचे बैठेंगे PM मोदी मुख्य मंच को 25 एकड़ में बनाया गया है। इसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान होंगे। मंच के एक तरफ 350 बच्चियां कीर्तन करेंगी, जबकि दूसरी तरफ PM मोदी और अन्य नेता बैठेंगे। इस मुख्य पंडाल कहीं पर भी बैठने के लिए कुर्सी नहीं होगी। सब नीचे जमीन पर ही बैठेंगे और गुरु ग्रंथ साहिब मंच से करीब ढाई फुट ऊपर विराजमान रहेंगे।
https://ift.tt/ojEa4yb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply