DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को DGP पद से हटाया:IPS पूरन सुसाइड केस के बाद कुर्सी छिनी; पहले छुट्टी पर भेजा गया था

हरियाणा सरकार ने IPS अफसर शत्रुजीत कपूर को DGP के पद से रिलीव कर दिया है। अब उनके पास केवल हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन का चार्ज रहेगा। वहीं, कार्यवाहक DGP ओपी सिंह को अपने मौजूदा कर्तव्यों के अलावा अगले आदेश तक उन्हें हरियाणा के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि 7 अक्टूबर को IPS वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में सुसाइड कर लिया था। इस केस में नाम आने के बाद सरकार ने शत्रुजीत कपूर को 14 अक्टूबर से 2 महीने की लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। 13 दिसंबर यानी कल उनकी दो महीने की छुट्टियां खत्म हो गई थी। अब नए डीजीपी की नियुक्ति का रास्ता साफ हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) को लेकर सरकार के द्वारा तैयार 5 आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज था। लेकिन UPSC ने यह कहते हुए पैनल के नामों को वापस लौटा दिया था कि शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल पूरा नहीं हो रहा है और वे अभी भी उस पद पर हैं। इसलिए नई नियुक्ति से पहले उन्हें एडजस्ट किया जाएगा। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरर्पोशन में उनकी नियुक्ति के बाद अब नए डीजीपी का रास्ता साफ हो गया है। नए नामों का पैनल अब फिर से UPSC को भेजा जाएगा 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं ओपी सिंह नए DGP को लेकर हरियाणा सरकार जल्दी में है। 31 दिसंबर को DGP का एडिशनल चार्ज देख रहे ओपी सिंह की रिटायर हो रहे हैं। यही वजह है कि 25 दिसंबर तक UPSC मीटिंग कर राज्य सरकार को तीन नाम शॉर्टलिस्ट कर भेज देगी। इस मीटिंग में हरियाणा की तरफ से दो सीनियर अफसर भी शामिल होंगे। जिनके नाम चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की ओर नामित किए जाएंगे। इनमें एक गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा और अन्य सीनियर अफसर का नाम शामिल होगा। अब दौड़ में 3 आईपीएस फिलहाल, DGP की दौड़ में 3 सीनियर अफसरों के नाम चर्चा में है। इनमें अजय सिंघल, आलोक मित्तल व एएस चावला का नाम शामिल है। वैसे असली रेस मित्तल व सिंघल के बीच मानी जा रही है।


https://ift.tt/XzmgUWP

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *