DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हरियाणा विधानसभा विंटर सेशन, कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव मंजूर:कल होगी चर्चा; कांग्रेस विधायक के BJP मंत्री को अपशब्द कहने पर हंगामा-वॉकआउट, बचाव में आए हुड्डा

हरियाणा विधानसभा के विंटर सेशन का आज पहला दिन रहा, जिसमें 8 विधेयक पेश किए गए। सुबह कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। दोपहर बाद लंच के बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया। स्पीकर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है, जिस पर कल 19 दिसंबर को दूसरी सिटिंग में चर्चा की जाएगी। इस दौरान सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर से पानी की दिक्कत को लेकर उठाए गए मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा में जमकर बहस हुई। कांग्रेस विधायक ने गंगवा को कहा कि आपकी जीरो परफार्मेंस हैं। आपसे अच्छे तो आपके विभाग के अधिकारी हैं। इस पर गंगवा ने विरोध जताया। डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्‌डा ने कांग्रेस विधायक की ओर से बोले गए शब्दों पर आपत्ति प्रकट की। उन्होंने कहा कि आप ऐसा नहीं कह सकते। इस पर कैबिनेट मंत्री गंगवा ने जवाब देते हुए बोले, मैं क्या शह देके आया, लक्षण तो आपके सही नहीं है, किस बात की शह दे दी, बताएं। इस पर विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस विधायक तो वॉकआउट कर सदन से बाहर ही चले गए थे। इसके बाद डिप्टी स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को समझाकर शांत किया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हस्तक्षेप करने पर कांग्रेस विधायक और मंत्री गंगवा ने एकदूसरे से खेद प्रकट किया। इससे पहले स्पीकर ने सदन में विधायी कार्यों के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया। इस दौरान नेता विपक्ष हुड्डा ने सत्र बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर CM सैनी ने भी सहमति जताई। आज सदन के पहले दिन की खास बात यह रही कि CM नायब सैनी आज भगवा पग बांधकर आए, वहीं, कांग्रेस के 5 विधायक हरी जैकेट पहनकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि यह किसानों का प्रतीक है। सदन में किसानों का मुद्दा उठाएंगे। प्रश्नकाल में मंत्री अनिल विज ने नेता विपक्ष बनने पर भूपेंद्र हुड्‌डा को शायराना अंदाज में बधाई दी। विंटर सेशन से जुड़े PHOTOS… यहां जानिए विधायक सेतिया और मंत्री गंगवा कैसे हुई बहस… माइनर कंस्ट्रक्शन इरिगेशन सिरसा को ट्रांसफर किया जाए
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने भम्भूर माइनर एवं धिकतानियां माइनर का मुद्दा उठाया। कहा कि भम्भूर माइनर का डिजाइन बनने के लिए कुरुक्षेत्र एनआईटी में भेजा हुआ है। मांग की कि इसका एस्टीमेट जल्द बनवाकर टेंडर किया जाए। धिकतानियां माइनर, जिसका चार्ज एसई कंस्ट्रक्शन हिसार के पास चार्ज है। बेसिक रेवेन्यू स्टाफ इसमें नहीं है। इसका चार्ज रेवेन्यू स्टाफ सिरसा को देते हैं। इसलिए ग्रामीणों का आपस में तालमेल नहीं है। इसके लिए एक कमेटी बनाए जाए। इसकी कमेटी ना बनाए तो यह इरिगेशन सिरसा को ट्रांसफर किया जाए, ताकि रेवेन्यू स्टाफ का काम ढंग से पूरा हो सके। सीईओ बोलता है कि मैं किसी का गुलाम नहीं
विधायक गोकुल सेतिया आगे बोले, मेरे सिरसा विधानसभा क्षेत्र में एक एपिसोड हुआ था, सीईओ जिला परिषद है। ये एक ऐसा व्यक्ति है, जिसने गांवों का ऐसा बुरा हाल कर दिया है कि लोग नर्क की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने गांवों में बदहाली की कुछ तस्वीरें भी विधानसभा स्पीकर को दिखाई। उन्होंने कहा कि, इस बारे में जब सीईओ को कहा जाता है कि आप धरातल पर आकर काम देखिए तो फोन पर जवाब देता कि मैं किसी का गुलाम नहीं हूं। सेतिया ने आगे कहा, गुलाम तो हम सभी है, जो वोट लेते हैं। सीईओ का गैरजिम्मेदाराना रवैया था, इसके लिए 30 जून को पंचायत मंत्री 19 अगस्त को सीएम और अनुराग रस्तोगी को शिकायत दी। 19 अगस्त को साकेत कुमार और 25 अगस्त को मुख्य सचिव और स्पीकर साहब को दी। मगर, कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे अफसर अपनी तानाशाही चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि लोग दिन-प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। पब्लिक हेल्थ का सिरसा में बहुत बुरा हाल
विधायक सेतिया बोले, अगर पब्लिक हेल्थ की बात करें तो सिरसा में बहुत बुरा हाल है। साल 2024 से 2025 तक एक करोड़ 18 लाख डी-शिल्टिंग सुपर शकर मशीन से काम करने के लिए पैसा आया। इस पर पब्लिक मंत्री रणबीर गंगवा से जवाब मांगा और कहा कि मंत्री की जीरो प्रतिशत परफार्मेंस है। गंगवा बोले- लक्षण तो आपके सही नहीं है
इस पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा जवाब देते हुए बोले, मैं क्या शह देके आया, लक्षण तो आपके सही नहीं है, किस बात की शह दे दी, बताएं। तभी विधायक सेतिया और मंत्री गंगवा की आपस में बहस हो गई। डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ्‌ढा ने दोनों को चुप कराया और कहा कि सेतिया जी आप मर्यादा भूल रहे हैं। अमर्यादित भाषा का प्रयोग न करें। उनके साथ कांग्रेस विधायकों ने भी समर्थन किया। मंत्री रणबीर गंगवा बोले, सीएम साहब वहां पर गए थे और मैं भी उनके साथ गया था। उन्होंने ही अधिकारियों की मीटिंग ली थी। मुझे कह रहे हैं कि मैं शह देके आया हूं। विधानसभा के विंटर सेशन के पहले दिन की खास बातें…


https://ift.tt/Mcgtd9G

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *