जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते साल का अंतिम एवं नए साल का पहला दिन छह लोगों के लिए मौत लेकर आया। जिले के विभिन्न जगहों के छह लोग रेल व सड़क हादसे में भगवान को प्यारे हो गए। बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले के दिल्ली बार्डर पर रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान बैरिया एवं योगापट्टी के युवक 18 वर्षीय रोहित व 20 वर्षीय राहुल की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। केरल के एर्नाकुलम से घर लौट रहे शिकारपुर के 20 वर्षीय अलीराज की मौत विजयवाड़ा में ट्रेन से गिरने से हो गई। जबकि गुरुवार को बैरिया के 45 वर्षीय ललन पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं इंगलिसिया में 68 वर्षीय घूठन महतो की मौत वाहन की ठोकर से हो गई। इधर, बगहा में धोबीघटवा में एक वाहन से कुचलकर 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। सभी मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हरियाणा के झज्जर जिले में दिल्ली सीमा के पास रेलवे ट्रैक पर बुधवार को बैरिया थाना के बथना पंचायत के रोहित कुमार और उसके भाई का साला राहुल कुमार रील बना रहे थे। जांच अधिकारी राजेश मुदगिल के अनुसार बुधवार की शाम दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर रील बनाने गए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे बरेली एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर लगते ही दोनों काफी दूर तक हवा में उलझ कर रेलवे ट्रैक पर ही गिरे। बताया जाता है कि 22 नवंबर को बहन की शादी के बाद रोहित काम के सिलसिले में गया था। कुछ दिन पहले ही उसके भाई का साला राहुल भी उसके पास पहुंचा था। दोनों हरियाणा के बहादुरगढ़ में सैलून चलाते थे। कपड़ों से दोनों की पहचान हुई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बगहा में गई दो लोगों की जान बगहा एक प्रखंड के इंग्लिशिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक बुजुर्ग 68 वर्षीय घूठन महतो की मौत हो गई। जबकि घायल सुदामा यादव को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर किया गया। परिजनों के अनुसार, दोनों लोग देर रात किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इंग्लिशिया के पास एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे मुख्य सड़क एनएच-727 पर चढ़े, पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उधर, नगर थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के पास मुख्य सड़क पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से करीब 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बैरिया पंचायत के चुडिहरवा टोला निवासी 45 वर्षीय ललन पटेल को गुरुवार की देर शाम बगही खड्डा पुल के नजदीक लमुइया टोला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वे बेतिया से लौट रहे थे। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। ललन पटेल का मोबाइल बज रहा था। मोबाइल की आवाज सुन आसपास के लोग वहां पहुंचे। परिजनों और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में ललन पटेल को इलाज के लिए बेतिया स्थित जीएमसीएच भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया।
https://ift.tt/2DOCZ3V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply