हरियाणा के कुरुक्षेत्र में यूपी के ठेकेदार सहित 5 मजदूरों की मौत हो गई। पांचों श्रमिक सोमवार को काम से लौटने के बाद होटल के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोए थे, जो कि सुबह मृत अवस्था में मिले। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए है। यूपी के सहारनपुर के रहने वाले ठेकेदार के साथ वहीं से चार श्रमिक जिला जेल के पास होटल में पेंट करने के लिए आए हुए थे। रात को खाना खाकर कमरे में सोए थे पांचों
सोमवार शाम को सहारनपुर से ठेकेदार नूर के साथ चार लोग पेंट करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। शाम को 4:00 बजे के बाद पहुंचे मजदूर रात को खाना खाकर एक कमरे में सो गए थे। बंद कमरे का दरवाजा जब सुबह देर तक नहीं खुला तो होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया। उनके न उठने पर इसकी सूचना पुलिस और मैनेजर को दी गई। होटल के कमरे में जलाई थी कोयले की अंगीठी
होटल कर्मचारियों के मुताबिक, कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जली हुई थी। प्राथमिक तौर पर इसी अंगीठी के धुएं में दम घुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने होटल मालिक को बुला लिया है। साथ ही सभी पांचों मृतकों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस खबर को हम लगातार अपडेट कर रहे हैं…
https://ift.tt/3dRiPs5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply