जाट आरक्षण आंदोलन हिंसा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे दलजीत सिहाग को बेड़ियां पहनाकर बाजार में परेड कराने का मामला तूल पकड़ रहा है। खाप पंचायतों के समर्थन देने के बाद अब राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी सिहाग के समर्थन में उतर गए हैं। जाट नेता बेनीवाल ने अपने X हैंडल पर पोस्ट डाली, जिसमें लिखा सिहाग के परिवार को प्रशासनिक और सरकारी स्तर पर प्रताड़ित किया जा रहा है। उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। दरअसल, दलजीत सिहाग की पत्नी अनिता सिहाग ने दिल्ली में सांसद बेनीवाल से मुलाकात की थी और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया था। बताया था कि हांसी पुलिस ने 20 नवंबर को उसके पति सिहाग को हाथ-पांव में बेड़ियां पहनाकर बाजारों में परेड कराई थी। इसके बाद से वह लगातार समर्थन जुटाने के लिए घूम रही हैं। अनिता सिहाग का कहना है कि उनके पति हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन में कौम के लिए लड़े। हरियाणा में ओपी सिंह को DGP का पदभार मिलने के बाद नवंबर में दलजीत पर 2 नए केस दर्ज किए, जिनमें गैंगस्टर एक्ट तक लगाया। पुलिस जानबूझकर दलजीत काे अपमानित कर रही है और गैंगस्टर दिखाने की कोशिश कर रही है। हनुमान बेनीवाल की पोस्ट… सांसद हनुमान बेनीवाल ने पोस्ट में लिखा- कल दिल्ली स्थित आवास पर दलजीत सिहाग के परिजनों ने मुलाकात की। उन्होंने मुझे अवगत कराया कि किस प्रकार से उनके परिवार के साथ प्रशासनिक स्तर पर उत्पीड़न एवं अनुचित सरकारी प्रताड़ना की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। मैंने उनके संपूर्ण प्रकरण को सुना और कानूनन उनकी उचित मदद करवाने को कहा। हांसी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया
हांसी पुलिस ने 2 नवंबर और 15 नवंबर को दलजीत सिहाग पर कई धाराओं में केस दर्ज किए थे। इन मामलों में डकैती, लूट और अपहरण जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने दलजीत पर दर्ज 61 केसों का ब्योरा भी पेश किया था। पुलिस का कहना है कि दलजीत सिहाग बदमाश प्रदीप जमावड़ी गैंग का सदस्य रह चुका है। प्रदीप जमावड़ी की 8 साल पहले हत्या हो चुकी है। अब पढ़िए, हांसी DSP ने दलजीत के बारे में क्या कहा… बेड़ियां पहनाकर दलजीत को कराई थी परेड
हांसी पुलिस ने 20 नवंबर को दलजीत सिहाग के हाथों में बेड़ियां डालकर बाजारों में घुमाया था। पुलिस ने गांव सिसाय निवासी गैंगस्टर दलजीत को झज्जर से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इसके बाद उसके हाथों को बेड़ियों से बांधा और पैदल परेड करवाई गई। गैंगस्टर की परेड के दौरान भारी पुलिस दलबल मौजूद रहा। दरअसल, हरियाणा दिवस यानी 1 नवंबर को दलजीत के फेसबुक पेज से हरियाणा दिवस की शुभकामना संदेश को लेकर पोस्ट डाली गई थी। इस पोस्ट में गैंगस्टर सफेद कपड़ों में दिखाई दे रहा था, जिसमें वह हाथ जोड़कर हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए दिख रहा था। इसके बाद DGP ओपी सिंह का गुस्सा भड़क गया था। पत्नी ने पंचायत कर समाज से मांगा था समर्थन
7 दिसंबर को दलजीत सिहाग के सिसाय गांव में खाप प्रतिनिधियों और किसान संगठनों की पंचायत हुई थी। यह पंचायत दलजीत की पत्नी अनिता की अपील पर बुलाई गई थी। बैठक के दौरान अनिता ने कहा था कि पुलिस ने उनके पति पर “सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को भड़काने” का झूठा आरोप लगाकर गलत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा करवाई गई परेड पर भी आपत्ति जताई थी। कहा था- पुलिस को इस अपमानजनक कार्रवाई के लिए माफी मांगनी चाहिए। ——————————– ये खबर भी पढ़ें :- हांसी में गैंगस्टर दलजीत सिहाग के समर्थन में बैठक:खाप-किसान संगठनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, बोले- जल्द महापंचायत करेंगे हिसार में हांसी के नजदीकी गांव सिसाय में 7 दिसंबर को गैंगस्टर दलजीत सिहाग के समर्थन में खाप प्रतिनिधियों और किसान संगठनों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दलजीत की पत्नी अनीता की अपील पर बुलाई गई, जो कई घंटे तक चली और इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/V7GZ5jo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply