हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कुंवरपुर निवासी सुरजीत और अंबुज एक पल्सर मोटरसाइकिल से पिहानी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे मोहिद्दीन लखीमपुर निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी सारदा और पांच वर्षीय बच्ची के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर थे। टक्कर में अमित कुमार और उनकी पांच वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्ची का पैर टूट गया है, जबकि अमित कुमार का भी पैर फ्रैक्चर हुआ है। उनकी पत्नी सारदा को भी चोटें आई हैं। गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची और अमित कुमार को हरदोई रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पिहानी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही को एक बार फिर उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचने की अपील की है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
https://ift.tt/qXZcUSB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply