हरदोई के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित अन्ना गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस घटना में दो परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार, अन्ना गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र राधेश्याम की झोपड़ी में अचानक आग लगी। आग की चपेट में आने से झोपड़ी में बंधी एक भैंस झुलस गई, जबकि एक बकरी की मौत हो गई। झोपड़ी में रखा भूसा और धान भी पूरी तरह जल गया। आग की लपटें पास में स्थित मिश्रीलाल पुत्र चुन्नालाल के घर तक पहुंच गईं। संयोगवश, उसी दिन उनके पौत्र का मुंडन संस्कार हो रहा था। समारोह में शामिल मिश्रीलाल की बेटी सरस्वती और दामाद के जेवर – कमरबिछुआ, गुलशन पट्टी, हार, झाले – और 10 हजार रुपये नकद भी जलकर राख हो गए। घटना के दौरान मिश्रीलाल की विकलांग पुत्री भी घर में मौजूद थी, जिसे परिजनों ने किसी तरह खींचकर बाहर निकालकर बचाया। इस अग्निकांड से हुए भारी नुकसान के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार राजेश पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लेखपाल को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/eKOGARq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply