हमीरपुर ज़िले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव के पास सोमवार शाम एक महिला का अर्धनग्न और जला हुआ शव मिला था। शव को देख कर बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को अब तक न तो महिला की पहचान मिल सकी है और न ही हत्यारों का कोई सुराग। यह वारदात रीवन गांव के बाहर कृषि उत्पादन मंडी के पास की है। सोमवार शाम यहां से गुजर रहे चरवाहों की नज़र खेत में पड़े शव पर पड़ी तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्राम प्रधान शिव प्रकाश ने बताया कि शव की हालत बेहद भयावह थी। महिला का चेहरा बुरी तरह जला हुआ था, जिससे उसकी पहचान छिपाने की कोशिश साफ़ झलकती है। उन्होंने बताया कि जिस खेत के पास शव मिला है, वहां आमतौर पर महिलाओं का आना-जाना नहीं होता। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक महिला गांव की नहीं थी। संभव है कि चारपहिया वाहन से शव यहां लाया गया हो और पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई हो। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सोमवार सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, ऐसे में वारदात भोर से पहले की लगती है क्योंकि बारिश के बाद खेतों में फिसलन के कारण गाड़ी पहुंचना मुश्किल था। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मौदहा विनीता पहल, कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ विनीता पहल ने बताया कि मृतका हरे रंग की साड़ी पहने हुई थी, बाएं हाथ की कलाई पर ‘गायत्री’ लिखा था और हथेली के ऊपरी हिस्से पर ‘ॐ’ का निशान बना था। दोनों हाथों में चूड़ियां, पैरों में पायल और बिछिया भी थीं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला शादीशुदा थी और उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है।
https://ift.tt/QtoFsIl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply