किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक सऊद आलम ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो इस कानून को लागू नहीं होने देते, लेकिन अब वे इसकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने लोगों को वक्फ कानून के प्रभावों के प्रति आगाह भी किया। पूर्व विधायक सऊद आलम ने बताया कि उनके नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि राजद की सरकार बनने पर वे इस कानून को लागू नहीं होने देंगे। हालांकि, अब दूसरी सरकार बन गई है, जो इसे लागू करने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे और उनकी पार्टी संसद में इस कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से बैठक आयोजित की गई उन्होंने जानकारी दी कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से भी इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी। वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हो चुका है, और जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां इसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। पंजीकरण सुनिश्चित करवा लेने की अपील आलम ने बिहार के लोगों से अपील की कि इससे पहले कि यह कानून राज्य में लागू हो, वे अपने इलाके के सभी मस्जिद, मदरसा, खानकाह और कब्रिस्तान का पंजीकरण सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने कहा कि यदि ये संपत्तियां अभी तक पंजीकृत नहीं हैं या किसी निजी नाम पर हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द सही करवाया जाए। उन्होंने लोगों से 5 दिसंबर की तारीख का ध्यान रखने का आग्रह किया, ताकि सभी संपत्तियां उनके नियंत्रण में रहें और कोई बाहरी हस्तक्षेप न कर सके। उन्होंने समझाया कि सभी कागजात ठीक होने से लोगों को ही सहूलियत होगी।
https://ift.tt/uUlRH1B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply