DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हमारी मिसाइलें दूर नहीं…Bangladesh तनाव में कूदा पाकिस्तान, भारत को दे दी धमकी

भारत संयम, रणनीति और मजबूती के साथ दक्षिण एशिया में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश कर रहा।  बांग्लादेश में जारी हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल और अब इसी तनाव के बीच पाकिस्तान भी कूद पड़ा और भारत को एक बार फिर धमकी देने की कोशिश की गई। भारत बांग्लादेश तनाव के बीच पाकिस्तान से भारत के खिलाफ एक और भड़काऊ बयान सामने आ गया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग यानी पीएमएल के यूथ विंग के अध्यक्ष कामरान सैयद उस्मानी ने भारत को खुली धमकी दे दी है। हालांकि जानकारों का मानना है कि यह धमकी से ज्यादा एक गीदड़ फपकी है जिसका मकसद सिर्फ बयानबाजी और सुर्खियां बटोरना है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के बयान के बाद तुरंत एक्शन में आया अमेरिका, बांग्लादेश पर जारी किया बड़ा अलर्ट

पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी के एक वरिष्ठ युवा नेता ने भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बांग्लादेश की संप्रभुता को खतरा हुआ तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग के युवा विंग के प्रमुख कामरान सईद उस्मानी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ढाका के खिलाफ नई दिल्ली का कोई भी कदम इस्लामाबाद की ओर से जवाबी कार्रवाई को उकसाएगा। उन्होंने कहा अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता पर हमला करता है, अगर कोई भी बांग्लादेश की ओर बुरी नजर डालने की हिम्मत करता है, तो याद रखें कि पाकिस्तान के लोग, पाकिस्तानी सशस्त्र बल और हमारी मिसाइलें दूर नहीं हैं। उस्मानी ने दावा किया कि मुस्लिम युवा इस क्षेत्र में भारत की साजिशों को लेकर सतर्क हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये षड्यंत्र कई रूप लेते हैं, चाहे वह बांग्लादेश के जलक्षेत्र को काटना हो, चाहे राजद्रोह हो, चाहे एक मुसलमान को दूसरे मुसलमान से लड़वाना हो।

इसे भी पढ़ें: भागना पड़ जाएगा… हादी मर्डर में भाई ने युनूस का कौन सा राज खोला, बांग्लादेश में बवाल शुरू!

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश पर भारत की अखंड भारत विचारधारा थोपने के किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करेगा। इसके अलावा, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पदभार संभालने के बाद से आपसी सहयोग बढ़ाने और व्यापार और व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। यूनुस ने कहा कि वे हमेशा से ही घनिष्ठ संबंधों के पक्षधर रहे हैं और उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान को दोनों देशों के बीच युवाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अधिक आदान-प्रदान करना चाहिए ताकि लोगों के बीच संबंध मजबूत हो सकें। नवगठित राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह ढाका में एक रैली में भारत को धमकी देते हुए कहा मैं भारत से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यदि आप उन ताकतों को शरण देते हैं जो बांग्लादेश की संप्रभुता, क्षमता, मतदान के अधिकार और मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करती हैं, तो बांग्लादेश जवाब देगा।

इसे भी पढ़ें: 1971 याद है ना? बांग्लादेश में घुसकर रूस ने याद कराया इतिहास, ये धमकी अमेरिका को भी कर देगी बेचैन

अगर भारत ने बांग्लादेश की संप्रभुता पर पूरी नजर डाली तो पाकिस्तान अपनी सेना और मिसाइलों से जवाब देगा। पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन अगर एक साथ आ जाएं तो भारत को घेरा जा सकता है। यानी एक भारत को घेरने के लिए तीन देश यानी कि भारत इन तीनों पर अकेले भारी है। यहां तक कि उस्मानी ने एक तथाकथित रोड मैप भी बताया कि पाकिस्तान पश्चिम से दबाव बनाए। बांग्लादेश पूर्व से और चीन, अरुणाचल और लद्दाख पर फोकस करें। वैसे  यह बयान जमीनी हकीकत से कोसों दूर है।  ये बयान घरेलू राजनीति और सस्त लोकप्रियता के अलावा कुछ भी नहीं है। अब जब पड़ोसी में हालात बिगड़े तो पाकिस्तान जैसे देश बहती गंगा में हाथ धोने की कोशिश करते हैं। 


https://ift.tt/ogLWfrS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *