भास्कर न्यूज | अरवल जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त–सह उपाध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, अरवल श्री शैलेश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिले में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को और अधिक गति देने तथा ओडीएफ स्थिति बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि 22 नवंबर से 31 दिसंबर तक पूरे जिले में हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान के तहत व्यापक स्वच्छता गतिविधियाँ चलाई जाएँ। इसमें संध्या चौपालों का आयोजन, चिन्हित गंदगी वाले स्थलों की सफाई, सामूहिक श्रमदान, समुदाय-आधारित जागरूकता कार्यक्रम और प्रचार-प्रसार को विशेष रूप से शामिल करने का निर्देश दिया गया। अभियान तभी सफल होगा जब पंचायत स्तर पर जागरूकता और सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड समन्वयकों को निर्देशित किया कि वे स्वयं क्षेत्रों का भ्रमण कर वॉश प्रमोशन यूनिट की कार्यप्रणाली का प्रतिवेदन दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराएँ। साथ ही ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराए गए ई-रिक्शा और पैडल रिक्शा की वास्तविक क्रियाशीलता का भी रिपोर्ट तैयार कर जमा करने को कहा गया। उन्होंने शौचालय निर्माण से जुड़े प्रोत्साहन राशि के भुगतान कार्य में तेजी लाने पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि सभी पात्र नवनिर्मित शौचालयों की पोर्टल इंट्री, जियो टैगिंग तैयार करने का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। अभियान की सभी गतिविधियों को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, विभिन्न प्रखंडों के ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/UpRn1Ml
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply