सुपौल में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए युवक का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार यादव, पिता राम नारायण यादव, निवासी खरैल पुनर्वास वार्ड संख्या 16, थाना सुपौल को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वीडियो वायरल होते ही जिला आसूचना इकाई एवं सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को सत्यापन व कार्रवाई का निर्देश दिया गया। कोशी रोड के पास पुलिस ने विनोद को धर दबोचा सत्यापन के बाद युवक की पहचान की पुष्टि की गई। इसके बाद थानाध्यक्ष सुपौल एवं पुलिस टीम ने आसूचना के आधार पर कुम्हरा चौक, वार्ड संख्या 13 कोशी रोड के पास से एक सफेद रंग की कार से विनोद को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में विनोद ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने वहां आया था, हालांकि बरामद कारतूस के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आरोपी के विरुद्ध पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले मामले में सुपौल थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट के दो मामले शामिल हैं। वह सुपौल थाना कांड संख्या 377/2025 में दिनांक 19 जुलाई 2025 से वांछित भी था। गिरफ्तार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/r51QKnB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply