मधुबनी की झंझारपुर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया, दो साल से कर रहा परेशान गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र के पैठान कवैया निवासी सुभाष कुमार, पिता जयकांत भगत, के रूप में हुई है। झंझारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया था कि एक युवक उनकी बेटी को पिछले दो वर्षों से परेशान कर रहा था। वह लगातार उसका पीछा करता, धमकाता और दबाव बनाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा शनिवार को जब छात्रा अपने घर से झंझारपुर स्थित कोचिंग सेंटर के लिए निकली, उसी समय आरोपी सुभाष कुमार शादी की नीयत से उसका अपहरण करने के इरादे से कोचिंग सेंटर के बाहर बाइक पर मौजूद था। सूचना मिलते ही झंझारपुर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की। छात्रा के परिजनों के आवेदन पर झंझारपुर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या- 214/25 आर्म्स एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने छात्रा के प्रति एकतरफा प्रेम के कारण इस तरह की हरकत करने की बात स्वीकार की है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया और क्या वह किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है। मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने झंझारपुर थाना टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से एक संभावित अपराध को रोका जा सका। उन्होंने बताया कि जिले में बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रही है।
https://ift.tt/dafBj9e
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply