हथिदा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने छापेमारी कर तीन पेशेवर पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी खासकर जसीडीह–पटना मेमू समेत व्यस्त ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाते थे। आरपीएफ थाना निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से मेमू ट्रेनों में हो रही जेबकटाई और छिनैत की घटनाओं में कमी आएगी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रियांशु साव, राजन सिंह राठौर और संदीप कुमार के रूप में हुई है। तीनों बाढ़ क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल ₹31,400 नकद बरामद किए गए। आरपीएफ ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने यात्रियों से भी अपील की है कि सफर के दौरान अपने सामान और नकदी की विशेष रूप से सुरक्षा करें।
https://ift.tt/5n9xGFw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply