औरंगाबाद के कुंटबा से हम पार्टी के विधायक ललन राम ने पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कुटुंबा विधानसभा के विकास और जनता की समस्याओं का समाधान को पूरी गंभीरता से करेंगे। परिवार से आने के बावजूद पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। अब उनकी पहली प्राथमिकता गरीब-गुरबा का काम करना है। पिछले कार्यकाल के अधूरे विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। अधूरे काम पूरे किए जाएंगे हड़ियाही डैम को किसानों के सपनों का प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि अधिकारियों से बातचीत कर इसे हर हाल में पूरा करवाया जाएगा। कुटुंबा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। यहां की सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व से दूर रहने के कारण कई काम अधूरे रह गए, लेकिन अब सभी जर्जर सड़कों, पुल-पुलियों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूल और स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ियों की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। 15 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक ललन राम ने आगे कहा कि हर पंचायत में चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याओं को सीधे सुना जाएगा। विपक्ष मुद्दा विहीन है। बुलडोजर कार्रवाई पर कहा कि यह न्यायालय का विषय है, लेकिन प्रशासन को पहले गरीबों के लिए रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। इसी संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कुटुंबा के प्रभावित परिवारों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। 15 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विकास कार्यों की प्रगति पर विशेष चर्चा होगी।
https://ift.tt/kmEoFaJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply