स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। सोमवार को चार नए निदेशक प्रमुखों की नियुक्ति की गई। ये अलग-अलग निदेशालयों का नेतृत्व करेंगे। इनमें डॉ. प्रणय राज शरण सिन्हा, डॉ. विभु प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार सिंह और डॉ. रेखा झा शामिल हैं। इनको तत्काल योगदान देने का निर्देश विभाग ने दिया है। ये चारों अपने निदेशालय के तहत आने वाले काम के लिए नई योजनाएं तैयार करने के साथ ही मॉनीटरिंग करेंगे। उधर, बिहार स्वास्थ्य मिशन और राज्य स्वास्थ्य समिति ने 70 डॉक्टरों की संविदा पर नियुक्ति को अमली जामा पहना दिया है। इन्हें जल्दी ही चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा। इनको राज्य के 26 जिलों अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गयाजी, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीवान, सुपौल, वैशाली एवं पश्चिमी चंपारण में पदस्थापित किया गया है। इन जिलों में चिकित्सा पदाधिकारियों की संख्या बढ़ने से जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं सहज मिलने में सहूलियत होगी।
https://ift.tt/y4gO1KT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply