राज्य सरकार 4 महीनों के भीतर स्वास्थ्य विभाग में 33 हजार नियुक्तियां करेगी। यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की। वे मंगलवार को चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।मंत्री ने कहा कि 26 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के तहत भी लगभग 7600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि अगले साल राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें वैशाली, भोजपुर और सीवान शामिल हैं। 2017 की एनडीए सरकार में भी मंगल पांडेय स्वास्थ्य मंत्री थे। 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद बनी सरकार में भी उन्हें यही विभाग सौंपा गया। बीच में महागठबंधन की सरकार बनी। 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्हें फिर से इस विभाग का जिम्मा दिया गया। 400 बेड वाला ऑर्थो हॉस्पिटल 3 महीने में मंगल पांडेय ने बताया कि पटना में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल परिसर में 400 बेड का सुपर स्पेशियलिटी ऑर्थो हॉस्पिटल अगले तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला 400 बेड वाला ऑर्थो हॉस्पिटल होगा। 610 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अगले तीन महीनों में जनता को सौंप दिए जाएंगे। इनकी नियुक्ति प्रक्रिया
https://ift.tt/vS26IBZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply