सिटी रिपोर्टर| गोरौल बिहार में अद्वितीय बहुमत से एनडीए की जीत के बाद गोरौल के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहं बैठक कर्पूरी चौक पर सम्पन्न हुयी ।इस बैठक की अध्यक्षता नगरपंचायत मंडल अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने की । साथ ही यह बैठक भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी , प्रमिला कुमारी सहित जिला महामंत्री अजित पांडेय के निर्देशन एवं गोरौल पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव के संचालन में सम्पन्न हुआ। आहूत बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वदेशी बनें एवं आत्मनिर्भर भारत के एजेंडे को गांव से लेकर टोलों के जन – जन तक ले जाने के संकल्प हेतु टोली बनाकर कार्यकर्ता द्वारा जनसंपर्क किया जाय ।निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से जागरूक करना है कि भारत में बने सामान ही अधिकाधिक ख़रीदगी करें । बैठक में नगर भाजपा कमिटी अनुजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक कुमार , पार्षद चंदू साह ,अल्पसंख्यक कमिटी अध्यक्ष मुमताज अली ,बिनोद महतो आदि ने बैठक में भाग लिया ।
https://ift.tt/LusCdEf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply