क्राइम रिपोर्टर| बेगूसराय बेगूसराय में स्मैक तस्करी अब महज बरामदगी का मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह एक संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की साफ तस्वीर पेश कर रहा है। पड़ताल में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के मालदा, न्यू मालदा टाउन और न्यू फरक्का से स्मैक की सप्लाई लगातार बेगूसराय तक पहुंच रही है। तस्कर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी को चकमा देने के लिए ट्रेनों और रूट को बार-बार बदलते हैं, जबकि अंतिम डिलीवरी लोकल बाइक नेटवर्क से कराई जाती है। जांच में सामने आया है कि बेगूसराय के लोकल स्मैक तस्कर अपने कूरियर को पश्चिम बंगाल भेजते हैं। मालदा से स्मैक उठाने के बाद कूरियर सीधे बड़े स्टेशनों से सफर नहीं करते। वे सड़क मार्ग से गौर मालदा, न्यू फरक्का या बलालपुर जैसे छोटे स्टेशनों तक पहुंचते हैं और वहां से पैसेंजर ट्रेन पकड़ते हैं। इसके बाद पाकुड़ या आसपास के स्टेशन से लखीसराय, किऊल या जमालपुर पहुंचते हैं। यहां से दूसरी रूट की ट्रेन पकड़कर हाथीदह आते हैं। हाथीदह पहुंचते ही लोकल सरगना बाइक से अपने आदमी को भेजकर कूरियर को रिसीव कराता है और खेप गंतव्य तक पहुंचा दी जाती है। केस तीन: न्यू फरक्का से सप्लाई साहेबपुरकमाल पुलिस ने 9 अक्टूबर को मुंगेर के 3 बाइक सवार तस्करों को 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। तीनों ने स्वीकार किया कि स्मैक न्यू फरक्का से लाई गई थी और सौदा उसी मोबाइल नंबर 9083757379 के जरिए तय हुआ था। बांग्लादेश से कच्चा माल, बंगाल में प्रोसेसिंग पड़ताल में यह भी सामने आया है कि मालदा, न्यू फरक्का और मालदा टाउन की सीमा बांग्लादेश से सटी है। न्यू फरक्का में गंगा नदी सीमा बनाती है। बांग्लादेश से स्मैक और उसके कच्चे माल की खेप इन इलाकों में पहुंचती है, जहां प्रोसेसिंग कर स्मैक तैयार की जाती है और फिर बिहार समेत अन्य राज्यों में सप्लाई की जाती है। केस एक: फरक्का से आई 591 ग्राम स्मैक चकिया पुलिस ने 9 अगस्त को एक नाबालिग समेत 5 तस्करों को 591 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दो बाइक पर सवार आरोपियों ने ने बताया कि उन्होंने फरक्का से मुख्तियार नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदी थी। वे हाथीदह के रास्ते राजेंद्रपुल के पास पहुंचे थे, तभी गिरफ्त में आए। केस दो: मालदा कनेक्शन, मोबाइल नंबर वही रतनपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर को डुमरी रोड से स्कूटी सवार 3 तस्करों को 318.58 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि स्मैक मालदा से खरीदी गई थी। सप्लायर मालदा निवासी मुक्ति का नाम और मोबाइल नंबर 9083757379 सामने आया। केस चार: बीहट में 420 ग्राम बरामद एफसीआई थाना पुलिस ने बीहट रेलवे कंसाइन के पास बाइक सवार 3 युवकों को 420 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि न्यू फरक्का में इसी मोबाइल नंबर के धारक से स्मैक खरीदी थी। ^सदर एसडीपीओ वन आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि स्मैक तस्करों के बांग्लादेश कनेक्शन की जानकारी सामने आई है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply