भास्कर न्यूज | मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक अहम ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य और विभागाध्यक्ष बड़ी संख्या में जुड़े। बैठक का मुख्य एजेंडा स्नातक सेमेस्टर-5 में अनिवार्य रूप से लागू किए जा रहे इंटर्नशिप कार्यक्रम को अंतिम रूप देना था। कुलपति ने बैठक की शुरुआत करते हुए साफ कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को केवल डिग्री तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के लायक कौशल भी देना चाहती है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा व्यवस्था कौशल पर जोर देती है। हमारा लक्ष्य है कि छात्र किताबों से आगे बढ़कर वास्तविक कामकाज की दुनिया को समझें। यह इंटर्नशिप उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। इस पाठ्यक्रम के तहत सेमेस्टर-5 के छात्रों को चार क्रेडिट का अनिवार्य इंटर्नशिप करना होगा। राजभवन के निर्देश के अनुसार विद्यार्थियों को कम से कम 40 घंटे विभिन्न पंजीकृत कंपनियों और संगठनों में स्किल डेवलपमेंट गतिविधियों में शामिल होना है। यह कार्यक्रम पूरी तरह ऑफलाइन रहेगा और छात्रों को प्रतिदिन अपने आगमन और प्रस्थान का जीओ-टैग्ड फोटोग्राफ अपलोड करना होगा, ताकि उपस्थिति की पारदर्शिता बनी रहे। कॉलेज अपने स्तर पर संस्थानों की करें व्यवस्था कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सभी प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कॉलेज अपने-अपने स्तर पर छात्रों के लिए उपयुक्त संस्थानों से संपर्क स्थापित करें और सुनिश्चित करें कि हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण इंटर्नशिप मिले। उन्होंने यह भी बताया कि इंटर्नशिप पूरा करने के बाद छात्र न सिर्फ रोजगार में सक्षम होंगे, बल्कि स्वरोजगार के विकल्पों को भी बेहतर समझ पाएंगे। इधर इंटर्नशिप प्रक्रिया को और सहज बनाने के लिए बुधवार को एक एजेंसी के साथ दूसरी ऑनलाइन बैठक भी प्रस्तावित की गई है। एजेंसी पीपीटी के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश देगी और कॉलेजों से सुझाव भी लेगी, ताकि कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। बैठक में प्रायः सभी पदाधिकारी, प्राचार्य और विभागाध्यक्ष जुड़े और इंटर्नशिप कार्यक्रम को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन और अंत में धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने किया।
https://ift.tt/uCh8eIQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply