कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के योग्य मतदाताओं के लिए बांका जिला निर्वाचन कार्यालय ने महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है, जो 6 नवंबर 2025 तक चलेगी। सभी पात्र स्नातक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर अपने संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) या पदाभिहित पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करें। यह प्रक्रिया केवल उन्हीं स्नातकों के लिए है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उपाधि प्राप्त की है। जरुरी कागजात लगाने जरुरी आवेदन के साथ आवेदक को अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र और निवास प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना अनिवार्य है। सक्रिय भागीदारी का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया बांका जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया है कि सभी पात्र स्नातक निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। इससे वे आगामी कोशी स्नातक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रशासन ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया है।
https://ift.tt/SNUGdQ4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply