पूर्णिया में आयोजित स्टेट लेवल स्कूल साइक्लिंग कंपीटिशन का शनिवार को समापन हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए 60 साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन के साथ ही विजेता खिलाड़ियों के नाम घोषित किए गए, जिन्हें आगे राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। खेल प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजन स्थल पर खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया था। नृत्य और संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियों के बाद बेलौरी से साइकिल रेस को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। कॉम्पिटिशन में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के लड़कों ने किया शानदार प्रदर्शन प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अलग-अलग वर्गों में 10 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की साइकिल रेस आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीक और सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा हुई। दो दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। समापन अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि बिहार सरकार खेलों के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार ठोस कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से उभरने वाली प्रतिभाओं को सही मंच और अवसर मिले, ताकि वे राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन के बाद खिलाड़ियों में उत्साह और संतोष दोनों देखने को मिला। प्रतिभागियों ने कहा कि इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं उन्हें अपने खेल को निखारने और आगे बढ़ने की नई दिशा देती हैं। वहीं आयोजन समिति और खेल विभाग के अधिकारियों ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर संतोष जताते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर ऐसे आयोजनों की बात कही।
https://ift.tt/eyI3TWs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply