DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘स्टेज प्रोग्राम में मुझे देखा, प्यार हो ही गया’:ऐसी सजा मिले कि वो सुधर जाए, मैं उसे रखूंगी; थावे मंदिर में चोरी के आरोपी की प्रेमिका बोली

‘जिस दिन थावे मंदिर में चोरी हुई थी, यानी 17 दिसंबर की शाम मेरी इजमामुल से बात हुई थी। उस दिन हम दोनों का झगड़ा हुआ था। मैं बात करना चाहती थी, लेकिन इजमामुल से ने कहा कि मैं अभी बात नहीं कर सकता हूं, किसी काम में बिजी हूं। मुझे लगा कि वो काम को लेकर टेंशन में पहले से रहता है, कोई काम होगा, लेकिन मुझे क्या पता था कि वो मंदिर में चोरी कर रहा है।’ ये बातें 30 साल की डांसर और थाने मंदिर में चोरी के आरोपी मोतिहारी के रहने वाले इजमामुल की प्रेमिका मोहिनी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कही। मोहिनी ने कहा कि शनिवार को न्यूज में आया कि पुलिस ने इजमामुल का एनकाउंटर कर दिया है। मोहिनी ने कहा कि जो भी पुलिस उसे सजा देगी, मुझे मंजूर है। मैं चाहती हूं कि कोर्ट उसे ऐसी सजा दे कि वो सुधर जाए, उसके बाद मैं उसे अच्छे से रखूंगी। मैं चाहती हूं कि मेरा प्रेमी फ्यूचर में ऐसी कोई गलती या पाप न करे। दरअसल, इजमामुल आलम पुलिस एनकाउंटर में उस वक्त घायल हुआ था, जब पुलिस उसे थावे मंदिर में चोरी के मामले में अहम सुरागों की बरामदगी के लिए अपने साथ लेकर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। इजमामुल अलाम और मोहिनी की प्रेम कहानी क्या है, दोनों की मुलाकात कब हुई थी, चोरी से पहले इजमामुल मोहिनी को क्या बताकर घर से निकला था, चोरी के बाद मोहिनी के पास पहुंचा तो क्या हुआ, इन सभी सवालों को लेकर दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने मोहिनी से बातचीत की। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट। पहले मंदिर में चोरी की 3 तस्वीरें देखिए सबसे पहले मोहिनी के बारे में जानिए 30 साल की मोहिनी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में रहती है। मूल रूप से मोहिनी पश्चिम बंगाल के सियालदह के बोनगांव की रहने वाली है। मोहिनी ने बताया कि मैं पिछले पांच सालों से डांस कर रही हूं। मेरे पिता नहीं हैं। घर में मां, भाई और बहन है। मोहिनी ने बताया कि दो साल पहले मैं बंगाल से सीवान में एक स्टेज शो करने आई थी। इसी दौरान इजमामुल ने मुझे देखा। किसी तरह उसने मेरा नंबर ले लिया। मुझे फोन करना शुरू किया। कुछ दिन तक तो मैं उसे टालती रही, लेकिन आखिर में उससे प्यार हो ही गया। प्यार करने की वजह भी थी, वो मुझसे बहुत प्यार करता है, उसकी बातों से पता चलता था, वो मेरी हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखता था। मोहिनी ने बताया कि करीब छह महीने की बातचीत के बाद दोबारा जब मैं सीवान में ही स्टेज शो करने आई तो सभी के सामने उसने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया और शादी कर ली। शादी के बाद जब उससे पूछा कि आप क्या काम करते हैं, तो उसने मुझे अपना असली नाम इजमामुल बताया और कहा कि मैं ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं। स्टेज प्रोग्राम में ठेकेदार से झगड़ा हुआ तो इजमामुल ने मेरी काफी मदद की मोहिनी ने बताया कि एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान मेरा ठेकेदार से झगड़ा हो गया था, तब इजमामुल ने मेरी काफी मदद की थी। उसने मुझसे कहा कि तुम बिल्कुल किसी बात की चिंता मत करो, हम दोनों दिल्ली चलेंगे, वहां तुम भी काम करना, डांस करना छोड़ दो, ये मुझे बहुत गंदा लगता है। वो मुझसे इतना प्यार करता था कि वो मुझे मोबाइल चलाने तक नहीं देता था। ना फेसबुक, इंस्टाग्राम या कोई भी सोशल मीडिया चलाने नहीं देता था। हमेशा मेरा मोबाइल चेक करता था। चोरी के आरोपी की प्रेमिका ने कहा कि डांस प्रोग्राम करने के बाद वो मुझे किसी से कॉन्टैक्ट में नहीं रहने देता था। ’15 दिसंबर को इजमामुल मेरे साथ रानीसागर में ही था, शाम को निकल गया’ मोहिनी ने बताया कि 15 दिसंबर को इजमामुल मेरे साथ रानीसागर में ही था। उसी दिन शाम में उसका फोन आया। उसने मुझसे कहा कि मैं काम से जा रहा हूं। कुछ दिन में लौट आऊंगा। लेकिन इजमामुल 19 दिसंबर को ही मेरे पास आ गया था। जब हमने पूछा कि तुम इतना जल्दी क्यों आ गए। उसने बोला कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे आराम करना है। बाद में जाकर काम करूंगा। जिस दिन इजमामुल आया था, उस दिन अपने साथ एक नया स्पीकर (बॉक्स) लेकर आया था। एक दिन बजाया था, फिर उसे बांधकर रख दिया था। एक दिन मैं स्पीकर को चार्ज में लगा रही थी, तभी उसने मेरे हाथ से छीनकर डिब्बा में रख दिया था। कहा कि ये चार्ज है, अभी स्पीकर नहीं बजाओ। लेकिन मुझे क्या पता था कि जिस झोले को वो मुझसे छीन रहा है, उसमें मंदिर के चोरी का सामान रखा है। ‘मोबाइल में चोरी की बात सुनी थी, लेकिन पता नहीं था ये राजू है’ मोहिनी की डांस ग्रुप के संचालिका सपना ने कहा कि हमलोगों ने मोबाइल में देखा था कि थावे के मंदिर में चोरी हुआ है, चोर मास्क में दिख रहे थे, तो हम लोगों को जरा भी पता नहीं चला कि ये राजू ही है। हम लोग तो भगवान से मनाते थे कि जिसने भी चोरी की है, उसके साथ बहुत बुरा होना चाहिए। सपना ने बताया कि मैं पिछले 25 सालों से डांस ग्रुप चलाती हूं। मेरे ग्रुप में पांच-छह लड़कियां है। मोहिनी 3 साल पहले हमसे जुड़ी थी, लेकिन पिछले दो साल पहले वो काम छोड़कर दूसरे मालिक के साथ काम कर रही थी। जब मेरे पास आई थी, उस समय शादी नहीं की थी। एक बार मैंने कॉल भी किया था, उसने कहा था कि मैं काम छोड़ चुकी हूं। पिछले साल मोहिनी ने मुझे दोबारा खुद कॉल किया, कहा कि मैं परेशान हूं, मुझे काम करना है। एक साल से मेरे साथ काम कर रही है। सपना ने बताया कि मोहिनी के साथ राजू भी आया था, मैंने पूछा कि कौन है, तो उसने बताया कि ये मेरा पति है, मैंने शादी कर ली है। सपना ने कहा कि मैंने उस दौरान मोहिनी से कहा था कि मैं दो लोगों का खर्च नहीं उठा सकती, तो मोहिनी ने कहा कि बस इसे रहने की जगह दे दीजिए। डांस ग्रुप की मालकिन ने बताया कि इजमामुल गुस्सैल लड़का था। मुझसे उसकी नहीं जमती थी। 15 दिसंबर को इजमामुल यहां से गया था, 17 दिसंबर को वापस आ गया था। जब पुलिस आई थी, तब पता चला कि ये इतना बड़ा कांड करके आया है।


https://ift.tt/vubFAZT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *