एमपी टीम के स्टार बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को अलविदा कह दिया है। हरप्रीत ने बीसीसीआई के प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के बीच में ही टीम से हटने का फैसला किया और अपने घर लौट गए। एमपीसीए सूत्रों के अनुसार, हरप्रीत अब किसी अन्य देश की टीम के लिए टी-20 विश्व कप में खेल सकते हैं। यह विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अनदेखी रही वजह एमपीसीए के अनुसार, लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल और नेशनल टीम में अनदेखी के कारण बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को निराशा हुई। हरप्रीत ने मीडिया से पुष्टि की कि उन्होंने मध्य प्रदेश टीम से इस्तीफा दे दिया है और एमपीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी ले लिया है। हालांकि उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि वे आगे किस टीम के साथ खेलेंगे। सूत्रों के अनुसार, किसी अन्य देश की टीम ने उन्हें प्रस्ताव दिया है और यदि बॉन्ड होता है, तो वे आगामी विश्व कप में खेलते नजर आ सकते हैं। मुस्ताक अली ट्रॉफी में शानदार रहा प्रदर्शन हरप्रीत ने मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। झारखंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 77 रन, गोवा के खिलाफ नाबाद 80 रन और चंडीगढ़ के खिलाफ 48 रन बनाए। इसके बावजूद आईपीएल की नीलामी में उनका नाम नहीं आया। हरप्रीत ने पहले कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स और पुणे वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय जूनियर टीम में उपकप्तान रहे हरप्रीत ने चार साल तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छत्तीसगढ़ की कप्तानी की और एमपी के लिए वनडे में लंबे समय तक कप्तान रहे। वर्तमान सत्र में नियमित कप्तान रजत पाटीदार की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कमान संभाली। साल 2009 में उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का उपकप्तान बनाया गया था। उस साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में 52.40 के औसत से 262 रन बनाए। उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण भी किया और बाद में न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में चुने गए। छत्तीसगढ़ टीम से भी खेल चुके हैं 2016 में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद हरप्रीत वहां चले गए और लंबे समय तक कप्तानी की। इसके बाद वे वापस मध्य प्रदेश टीम में शामिल हुए। हरप्रीत का ऐसा रहा परफॉर्मेंस
https://ift.tt/6N2mD8d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply