भास्कर न्यूज| शिवहर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला बीस सूत्री कमेटी सदस्य बसंत कुमार सिंह ने पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें आवेदन दिया। जिसमें पारिवारिक संपत्ति के सेटलमेंट पर स्टाम्प शुल्क को उत्तर प्रदेश की तरह मात्र पांच हजार रुपये करने की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान में परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का सेटलमेंट करने पर जमीन की कीमत के अनुसार स्टाम्प शुल्क देना होता है, जो बहुत अधिक होता है। इससे परिवार के सदस्यों के बीच सेटलमेंट करना मुश्किल हो जाता है और मुकदमेबाजी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। आवेदन में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पारिवारिक संपत्ति के सेटलमेंट पर स्टाम्प शुल्क मात्र पांच हजार रुपये कर दिया है। जिससे वहां के लोगों को बहुत सुविधा हुई है। बिहार में भी ऐसा करने से परिवारों में शांति कायम रहेगी और न्यायालयों में मुकदमों का अनावश्यक बोझ भी कम होगा। आवेदन में मंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे पारिवारिक संपत्ति के सेटलमेंट पर स्टाम्प शुल्क को पांच हजार रुपये करने के लिए आवश्यक पहल करे। इससे लोगों को सुविधा होगी और परिवारों में शांति कायम रहेगी। इस पुनीत कार्य से लाखों हिंदू परिवारों में कलह खत्म होगा और वरिष्ठ नागरिक चैन से शेष जीवन जी सकेंगे। बसंत कुमार सिंह ने मंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले और आवश्यक पहल करे।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply