सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय रतवारा में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) में गंभीर अनियमितता सामने आई है। विभाग ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 81 हजार 334 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाकर दिखाई गई, जिससे खाद्यान्न की खपत और परिवर्तन मूल्य की राशि का दुरुपयोग हुआ। प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई। अचानक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक गैरमौजूद पाए गए जांच रिपोर्ट के मुताबिक, 19 नवंबर को हुए औचक निरीक्षण में प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए और स्कूल में पढ़ाई ठप थी। निरीक्षण की सूचना मिलते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया, जिससे किसी भी पंजी का सत्यापन नहीं हो सका। उस दिन विद्यालय में केवल 54 छात्र उपस्थित थे, जबकि पिछले छह दिनों की औसत उपस्थिति 694 छात्रों की दिखाई गई थी। मौके पर केवल 10 किलो चावल ही पाया गया इसके बाद, 21 नवंबर को जिला एमडीएम समन्वयक की टीम ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां प्रधानाध्यापक फिर गैरमौजूद मिले। रसोइयों से पूछताछ में 40 किलो चावल पकाने की बात कही गई, लेकिन मौके पर केवल 10 किलो चावल ही पाया गया, जिससे खाद्यान्न में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई। विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी से की इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए, स्थापना सह MDM DPO ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से की है। लगाए गए जुर्माने में 1,52,640 रुपए खाद्यान्न की राशि और 3,28,694 रुपए 40 पैसे परिवर्तन मूल्य की राशि शामिल है। प्रधानाध्यापक को यह राशि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति, सीतामढ़ी के खाते में जमा कर साक्ष्य जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/SmF7ynt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply