स्कूल में क्रूरता: ‘बच्चों को कभी खुद पीटती तो कभी दूसरों से पिटवाती’, चालक ने बताई क्रूर प्रिंसिपल की कहानी

पानीपत के सृजन पब्लिक स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर कक्षा दो के छात्र को उल्टा लटका दिए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को स्कूल के वैन चालक अजय (24) और प्रिंसिपल रेनू (44) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/edHUGmJ