मोतिहारी में बढ़ती ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार चल रही तेज पछुआ हवा और गिरते तापमान के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 दिसंबर तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। यह निर्णय बच्चों और आम लोगों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे विशेषकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ठंड का प्रकोप इसी तरह बना रहा तो छुट्टियों की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। बदलते मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी इधर, मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मोतिहारी में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें और जब भी बाहर जाएं तो पूरी तरह गर्म कपड़ों में ढंके रहें, ताकि ठंड से बचाव हो सके। बढ़ती सर्दी के कारण सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और प्रशासन भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने में जुटा है। फिलहाल जिले में ठंड का असर और तेज होने की आशंका है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
https://ift.tt/HUcaPuq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply