पटना| श्रम संसाधन विभाग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कौशल प्रशिक्षण के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। विभाग के सचिव दीपक आनंद ने शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में विद्यालयों में कौशल संबंधी गतिविधियों के संचालन के लिए स्थान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जहां कौशल, रोजगार तत्परता और कॅरियर जागरुकता से जुड़ीं गतिविधियां चलाई जा सकें। इन स्थानों का उपयोग सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण, फिनिशिंग स्कूल गतिविधियां, प्रतियोगिताएं तथा इंडस्ट्री आधारित ट्रेनिंग सत्रों के लिए किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को अपनी क्षमता की पहचान करने और सही कॅरियर चुनने में सहायता मिलेगी। कौशल विकास मिशन राज्य के युवाओं को रोजगारोन्मुखी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्षों से विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply