शेखपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ, जहाँ छात्रों को नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। प्राधिकार के अधिवक्ता पंकज कुमार के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अधिवक्ता पंकज कुमार ने स्कूली बच्चों को नशीले पदार्थों की रोकथाम से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें नशीले पदार्थों की आवाजाही, व्यापार, भंडारण और प्रयोग से बचने की सलाह दी गई। छात्रों से यह भी कहा गया कि वे अपने आसपास के लोगों को भी मादक पदार्थों के सेवन से दूर रखने का प्रयास करें, जो जीवन को बर्बादी की ओर धकेलते हैं। इस आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने भी नशा मुक्ति को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। बाद में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में विधिक स्वयं सेवक सेवक कुमार और खुशबू कुमारी ने भी अपनी भूमिका निभाई। प्राधिकार द्वारा बच्चों के कल्याण और आम लोगों के हित में कानूनी मदद पहुंचाने की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
https://ift.tt/M1o3Z40
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply