भास्कर न्यूज| रानीपतरा पूर्णिया – कटिहार एनएच- 131ए पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा टीवीएस शोरूम के समीप शनिवार की देर रात्रि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मृत व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सड़क किनारे टहल रहा था। जो अचानक सड़क के बीच आ गया, जिसको पूर्णिया से कटिहार की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर 1033 एम्बुलेंस में पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाना चली गई। घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/3kOlL7J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply