भास्कर न्यूज | कटिहार एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स (अटास) कटिहार के जिला कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा गुरुवार को जयपुर में आयोजित होने वाले एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट-गाइड के इस 9वें राष्ट्रीय समागम का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को अरावली सभागार, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी परिसर, जयपुर (राजस्थान) में किया जाएगा। जिला कोऑर्डिनेटर राजेश वर्मा ने बताया कि यह समागम देशभर के चयनित प्रतिनिधियों का मंच है, जहां स्काउट-गाइड गतिविधियों को मजबूत करने, अनुभव साझा करने और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा व वयस्क स्काउट्स में नई ऊर्जा का संचार होता है और संगठनात्मक कार्यों को मजबूती मिलती है। अटास सदस्य राम बाबू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुख्यालय से कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे, जिनमें चीफ जस्टिस (सेवानिवृत्त) कल्पेश झवेरी, प्रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव मैक मेकी, इवेंट संयोजक डॉ. गिरीश यादव और सेक्रेटरी जनरल श्रीमती सीमा राठी प्रमुख हैं। यह वार्षिक समागम स्काउट-गाइड आंदोलन को नई दिशा देने वाला मंच माना जाता है। कटिहार अटास इकाई के सदस्यों अनुप कुमार उपाध्याय, डॉ. कुमार अमरेश, राम बाबू, रवि रंजन कुमार, रंजन कुमार, राहुल वरनवाल, दिनेश दुबे (जिला मुख्य आयुक्त), डॉ. आशीष रंजन (जिला आयुक्त स्काउट), अर्चना राय (जिला आयुक्त गाइड), नूतन कुमारी (जिला आयुक्त बुलबुल), मनोज कुमार भगत (जिला कोषाध्यक्ष), संजीव कुमार साह, अवधेश कुमार यादव, अजीत वर्मा, आनंद सिंह, अरविंद साह, पवन कुमार साह और जिला सचिव संजय कुमार ने स्टेशन पर पहुंचकर राजेश वर्मा को जयपुर के लिए विदा किया। प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई कि इस राष्ट्रीय समागम से कटिहार जिले की स्काउट-गाइड गतिविधियों को नई दिशा और नई ऊर्जा मिलेगी।
https://ift.tt/pCirNJa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply